सड़क हादसे में कांस्टेबल समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मुन्नाराम इण्टर कॉलेज ख्वाजापोखरा के पास का मामला
जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगलवार की रात लगभग 9बजे मुन्ना राम इण्टर कॉलेज ख्वाजा पोखरा के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक कांस्टेबल समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। बता दें कि जौनपुर-शाहगंज मार्ग मंगलवार की रात 9 बजे थाना पर जाते समय दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्टर हो गया। जिसमें सराय ख्वाजा थाना पर तैनात कांस्टेबल अरुण कुमार चौहान समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर चिकित्सकों ने हालात गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन घायलों की स्थितियों गंभीर होने की वजह से जौनपुर जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया बुद्धवार की दोपहर हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सरायख्वाजा थाना प्रभारी को संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।