जौनपुर धारा, जौनपुर। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की उपस्थिति में बदलापुर महोत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बदलापुर महोत्सव के आयोजन, सामूहिक विवाह, विकास कार्य की समीक्षा आदि पर विधायक ने विस्तृत चर्चा की, तथा अवगत कराया कि दिनांक 7 और 8 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव व माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना है। जिसके दृष्टिगत इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाने तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराए जाने, विद्युत व्यवस्था सहित कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दिया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान, विद्यार्थी, कर्मचारी आदि को महोत्सव में सम्मानित करने के निर्देश दिया गया तथा होर्डिंग बैनर आदि लगाने के साथ ही विभागों को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी और डीआईओएस को बच्चों का कार्यक्रम कराने, क्विज प्रतियोगिताएं, स्पीच प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बदलापुर महोत्सव के आयोजन को लेकर उत्साह के साथ तैयारी करने तथा भव्य तरीके से बदलापुर महोत्सव मनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पाण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Jaunpur Dhara News : बदलापुर महोत्सव को लेकर विधायक ने की तैयारी बैठक
