Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News : नकदी सहित लाखों के गहनों पर चोरों ने...

Jaunpur Dhara News : नकदी सहित लाखों के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ

जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद कस्बे के चकमहमुद मोहल्ले की सोनकर बस्ती से शुक्रवार की रात को चोर घर के दरवाजे के ताले को तोड़कर लाखों रुपए के गहने तथा 10हजार नगद उठा ले गए। घटना की जानकारी होंते ही परिवार में कोहराम मच गया। उक्त मुहल्ले की निवासी जयराज सोनकर रात को घर के एक कमरे में ताला बंद करके दूसरे  कमरे में पत्नी कलावती सोनकर व बच्चों के साथ सोने चले गए।उसके बाद किसी समय चोर उसके दूसरे कमरे में लगा ताला तोड़कर घर मे रखा लोहे का एक लोहे का बॉक्स मौक़े पर तोड़ डाला तथा दो बक्सों को उठा कर घर से 50 मीटर दूर ले गए।वहां उन दोनों बक्सों को भी तोड़ कर उसमें रखे गए 10 हजार नगदी और गहना उठा ले गए।कलावती सोनकर ने तहरीर में बताया कि उन बक्सों में दो जोड़ी सोने का कंगन,एक चैन,तीन कनफूल और डेढ़ किलो चांदी तथा अन्य चांदी के जेवरात भी थे।कलावती ने मुहल्ले के दो युवकों पर चोरी का आरोप भी लगाया है।घटना की जानकारी होने पर प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार मय फोर्स मौके पर गए।वहां पर उन्होंने जांच पड़ताल किया।घटना के बाद मुहल्ले में तरह तरह की चर्चा है।

Share Now...