Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News : ईद मिलादुन्नबी की तैयारी पूरी, आज निकलेगा जुलूस

Jaunpur Dhara News : ईद मिलादुन्नबी की तैयारी पूरी, आज निकलेगा जुलूस

जौनपुर धारा, जौनपुर। यौमुन्नबी के मद्देनजर ईद मिलादुन्नबी की पुरी तैयारी ज़ोर व शोर से ऐसी तरह से प्रारंभ की गई है पूरे शहर में हर तरफ प्रकाश ही प्रकाश नजर आएगा। शहर की विभिन्न मस्जिदों में रोज़ना सुबह मिलाद शरीफ़ के कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। जगह-जगह अखाड़ों के खिलाड़ी नया करतब सीखने के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। रविवार को मरकज़ी सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने सजावट कमेटियों से संपर्क कर उनके द्वारा की जा रही तैयारी का जायज़ा लिया गया। इस बार ईद मिलादुन्नबी स.अ.व.व जुलूस ए मदहे सहाबा को ऐतिहासिक बनाने के लिए अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में पूरी तैयारी चल रही है। जब कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी 16सितम्बर दिन सोमवार को मनाया जाएगा। सोमवार दिन दोपहर लगभग 1बजे कोतवाली चौराहा स्थित डायज (कंट्रोल रूम) पर क़ौमी यकजहती कॉन्प्रâेंस कार्यक्रम का आयोजन होने के साथ जुलूस का संचालन भी किया जाएगा। कार्यक्रम को जनपद के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता एवं सर्वधर्म के सम्मानित संभ्रांत लोग उपस्थित होकर एकता व मोहब्बत का संदेश देंगे। यौमुन्नबी के कार्यक्रम का आगाज़ शाम 5बजे शाही ईदगाह से जुलूस की सूरत में उठकर इंद्रा मार्केट, ओलंदगंज, शाहीपुल, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, अल्फस्टिंगनज होता हुआ शाही अटाला मस्जिद पहुंचकर जलसे के रूप में तब्दील हो जायेगा।

Share Now...