Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
Homeअपना जौनपुरInvestigation on loudspeaker : सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की शुरू हुई...

Investigation on loudspeaker : सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की शुरू हुई जांच

  • आवाज ज्यादा होने पर दिया हटवाने का निर्देश

जौनपुर धारा, जौनपुर। धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउडस्पीकरों के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए जिले में एक विशेष अभियान चलाया गया। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने गुरुवार की भोर में स्वयं पुलिस बल के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों और अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की। उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर ध्वनि स्तर मानकों से अधिक था। ऐसे में अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को तुरंत हटाने और आवाज को कम करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले के सभी थानों के प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को अंजाम दिया। अभियान के तहत सभी धार्मिक स्थलों पर यह सुनिश्चित किया गया कि ध्वनि का स्तर तय मानकों के अनुरूप हो। धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों और संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में मानकों का उल्लंघन न हो। एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा ने कहा शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना इसी का हिस्सा है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Share Now...