यशराज फिल्म्स की वैश्विक ब्लॉकबस्टर शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी के दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म वीर ज़ारा 20वीं वर्षगांठ के मौके पर 7नवंबर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 600 स्क्रीन्स के साथ फिर से रिलीज की जायेगी। इस खास मौके पर यह फिल्म पहली बार सऊदी अरब, ओमान और कतर में भी प्रदर्शित होगी। शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी अभिनीत वीर ज़ारा भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। अपनी रिलीज के समय यह फिल्म भारत में, विदेशों में, और दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। फिल्म के इस री-रिलीज में अमेरिका, कनाडा, यूएई, सऊदी अरब, ओमान, कतर, बहरीन, कुवैत, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, प्रâांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, सिंगापुर, मलेशिया और दक्षिण अप्रâीका जैसे कई बड़े बाजारों में फिर से रिलीज किया जाएगा। फिल्म के इस संस्करण में पहली बार ‘ये हम आ गए हैं कहां’ गाना भी जोड़ा गया है, जो पहले डिलीट कर दिया गया था। यह पहली बार है कि यह गाना फिल्म का हिस्सा बनेगा।
― Advertisement ―
अंजुमन हुसैनियां की शब्बेदारी में रातभर हुआ नौहा मातम
जौनपुर। नगर के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में शनिवार की रात अंजुमन हुसैनियां की ऐतिहासिक तरही ऑल इंडिया शब्बेदारी का 82वां दौर शुरू...
International लेवल पर re-release होगी Veer Zara
