इंडियन टेलीविजन के लोकप्रिय सिगिंग रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल-13’ में जीत की ट्रॉफी हासिल करने के बाद सिंगर ऋषि सिंह ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की. ये मुलाकात लोकभवन में हुई, जहां ऋषि अपनी जीती हुई ट्रॉफी लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें जीत की बधाई दी. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस तस्वीर में सीएम योगी और ऋषि दोनों ट्रॉफी को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋषि सिंह रामनगरी अयोध्या के रहने वाले हैं. ऋषि ने जब इंडियन आइडल के खिताब को अपने नाम किया तो सीएम योगी ने भी उन्हें बधाई दी थी और उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं थी.सीएम योगी ने इंडियन आइडल 13 जीतने के बाद ऋषि सिंह को बधाई देते हुए लिखा था, ‘Indian Idol-13′ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है. माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है.’ सिंगर ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल सीजन-13 में आने के बाद से लोगों का दिल जीतने लगे थे. दर्शकों को उनकी सिंगिंग काफी पसंद आई, जिसके बाद उन्हें दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया. अपनी शानदार सिंगिंग के चलते ऋषि ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी. इस मुकाबले में उनके साथ बिदिप्ता चक्रबर्ती, सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, देबोस्मिता रॉय भी शामिल थे. ऋषि ने फाइनल मुकाबले में सबको हराते हुए इस खिताब को अफने नाम कर लिया. देबोस्मिता इस सीजन फर्स्ट रनर अप रहीं, जबकि चिराग तीसरे नंबर पर आए. इन्हें पांच और तीन लाख रुपये का चेक दिया गया. इनके अलावा बाकियों को एक एक लाख रुपये का चेक सौंपा गया.ऋषि सिंह की जीत के बाद पूरे अयोध्या में जश्न का माहौल है, ऋषि जब अयोध्या पहुंचे तो यहां बेहद भव्य तरीके से उनका स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे.
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Indian Idol 13 जीतने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले अयोध्या के ऋषि सिंह

Previous article