IND Vs ENG: सेमीफाइनल से पहले जॉस बटलर ने कही बड़ी बात

0
85

टी20 वर्ल्ड कप अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. अब सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाना बाकी है. इसमें भारतीय टीम अपना फाइनल मैच 10 नवंबर, गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. इस फाइनल मैच से पहले इंग्लिश टीम के कप्तान जॉस बटलर ने भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने दोनों ही टीमों के चहाने वालों से कहा है कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं होने देंगे.

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉस बटलर ने बात की. इसमें उनसे भारत-पाक के बीच फाइनल मैच को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं चहाते कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाए. इसके लिए हम भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में पूरी कोशिश करेंगे. बटलर ने आगे टीम के खिलाड़ी मार्क वुड और डेविड मलान की इंजरी को लेकर बात करते हुए कहा, “मलान और वुड दोनों अभी संदिग्ध हैं कि वो सेमीफाइनल खेलेंगे या नहीं. हम चहाते कि दोनों ही सेमीफाइनल के लिए फिट रहें. हम अपनी मेडिकल टीम पर भरोसा करेंगे.

इंडिया के पास हैं शानदार खिलाड़ी : उन्होंने भारतीय टीम को लेकर बात करते हुए कहा, “इंडिया बहुत मज़बूत टीम है. उनके स्क्वाड में कुछ बहुत शानदार खिलाड़ी हैं. सूर्यकुमार यादव को तो देखते ही बनता है. वो ऐसा बल्लेबाज़ है, जिसके पास बहुत सारे शॉट्स हैं. आपको बल्लेबाज़ को आउट करने के लिए सिर्फ एक गेंद चाहिए होती है और हम वही करने के लिए बेताब हैं.”

भारत-पाक मैच के लिए बेकरार लोग : पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद क्रिकेट प्रेमी और साथ ही कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इसमें शोएब अख्तर, शेन वॉटसन और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. अब देखना होगा कि क्या दोनों के बीच फाइनल मैच हो पाता है या नहीं. दोनों टीमों ने आखिरी बार 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल खेला था. जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here