गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के 25वें हेड कोच बन गए हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने खूब सारी व्यक्तिगत उपलब्धियां प्राप्त की हैं, लेकिन अब उनके सामने एक कोच के तौर पर 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का टास्क है. गंभीर को आक्रामक फैसले लेने के लिए जाना जाता है, इसलिए यह कोई चौंकाने वाला विषय नहीं कि गंभीर खुद को अक्सर विवादों में घिरा हुआ पाते हैं. तो चलिए टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के करियर के सबसे बड़े विवादों के बारे में जानते हैं.
एमएस धोनी के वर्ल्ड कप सिक्स पर विवादित बयान
2011 वर्ल्ड कप का फाइनल, जिसमें भारत की भिड़ंत श्रीलंका से हुई थी. श्रीलंकाई टीम द्वारा दिए गए 275 रन के लक्ष्य को हासिल करने में गौतम गंभीर ने 97 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली और सिक्स लगाकर टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत सुनिश्चित की थी. गंभीर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि – मैं बता देना चाहता हूं कि 2011 का वर्ल्ड कप पूरी टीम इंडिया ने जीता था, इसमें पूरी भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ भी सम्मिलित था. गंभीर उसके बाद भी कहते रहे हैं कि एक छक्के ने हमें वर्ल्ड कप नहीं जिताया था. आज भी लोग उस बयान को लेकर 2 गुटों में बंटे हुए नजर आते हैं.
शाहिद अफरीदी के साथ लड़ाई
जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता था तब गौतम गंभीर पर सबकी नजरें टिकी होती थीं. साल 2007 में एक वनडे मैच खेला जा रहा था, जिसमें एक चौके के ऊपर गंभीर, शाहिद अफरीदी से जा भिड़े थे. दरअसल भारतीय पारी के 20वें ओवर में गंभीर ने चौका लगाया और नॉन-स्ट्राइकिंग एंड की तरफ भागते हुए वो अफरीदी से जा टकराए थे. इस घटना के बाद दोनों की जबरदस्त तरीके से तू-तू, मैं-मैं हुई. हालात इतने बिगड़ गए थे कि अंपायरों को बीच-बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा था. दोनों क्रिकेटर आज भी जब आमने-सामने आते हैं तो मीडिया में उनसे 2007 की लड़ाई के बारे में अक्सर सवाल पूछे जाते हैं.
विराट कोहली के साथ फाइट
IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के एक मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली एक-दूसरे से जा भिड़े थे. उस भिड़ंत में RCB ने LSG को 18 रन से हराया था. दरअसल मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें एक विकेट गिरने के बाद कोहली ने क्राउड की ओर उंगली मुंह पर रख कर चुप रहने का इशारा किया था. कोहली बहुत जोश से भरे हुए थे और जब मोहम्मद सिराज ने नवीन उल हक उन्हें बाउंसर गेंद फेंकनी शुरू की तो यह अफगानी खिलाड़ी कोहली से जा भिड़ा. मगर असली फाइट मैच के बाद हुई जब काफी बहस के बाद काइल मायर्स, कोहली से बात कर रहे थे. तभी गंभीर वहां आए और मायर्स को वहां से खींच कर ले गए. गंभीर इस दौरान कुछ बोलते भी दिखे. दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी ने मैदान के अंदर माहौल काफी गर्म कर दिया था.