बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान ने इस हफ्ते बिग बॉस की शूटिंग को छोड़ दिया है और इसके साथ ही वह मुंबई से दुबई के लिए रवाना भी हो गए। अब इसी बीच सलमान खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में सलमान खान यूलिया वंतूर और उनके परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं। बता दें कि बीते दिन यूलिया वंतूर के पिता ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसमें सलमान, यूलिया और उनके पिता के साथ इस खास दिन को मनाते दिखे। इन तस्वीरों को यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडस पर शेयर किया है. इन फोटोज के सामने आने के बाद अब फैंस कह रहे हैं कि सलमान को यूलिया से शादी कर लेनी चाहिए। इन तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक कलर की टीशर्ट में बहुत हैंडसम लग रहे हैं, तो वहीं यूलिया वंतूर भी ब्लैक टीशर्ट और ग्रे ब्लेजर में बहुत प्रीटी लग रही हैं। पहली फोटो में सलमान खान, यूलिया वंतूर और उनके पिता दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में यूलिया की मां भी नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए यूलिया ने लिखा, ‘मेरी जिंदगी के दो हीरो’ एक्ट्रेस की इन फोटोज पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो सलमान खान और यूलिया वंतूर को शादी करने की सलाह भी दे रहे हैं। यूलिया वंतूर के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लोगों ने कहा, ‘आप इस बात को कबूल क्यों नहीं कर लेते कि आप दोनों रिलेशनशिप में हैं। ‘तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों शादी कर लीजिए प्लीज’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह सबसे अच्छी फैमिली फोटो है। ‘बता दें कि यूलिया वंतूर और सलमान खान अक्सर एक-साथ स्पॉट हुए हैं, और ऐसी खबरें हैं कि यह दोनों डेट कर रहे हैं लेकिन अभी तक इन खबरों पर ना तो यूलिया और ना ही सलमान खान की तरफ से कोई रिएक्शन आया है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Girlfreind के पिता का Birthdya मनाने पहुंचे salmaan khan

Previous article