Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeदेशgirl was trapped in love jihad लव जिहाद : सलीम ने संजू...

girl was trapped in love jihad लव जिहाद : सलीम ने संजू बन युवती को फंसाया

हिन्दू बन लड़की से किया मोहित, गर्भवती होने पर दी दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। युवती की हत्या मामले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया। गर्भवती होने के बाद जब युवती शादी के लिए कहा तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के नांगलोई के मनीष ने गुरूवार सुबह पुलिस स्टेशन में बहन 20वर्षीय सोनिया उर्फ सोनी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी बहन पड़ोस में रहने वाले सलीम उर्फ संजू के साथ रिलेशन में थी। सलीम उर्फ संजू ने मुस्लिम होने के बावजूद सोनी को हिंदू युवक बनकर अपने प्रेम जाल में फंसाया था। मनीष के मुताबिक रविवार को सलीम अपने 2 दोस्तों पंकज और सोहित उर्फ रितिक के साथ सोनिया को जबरन घर से ले गया था। इसके बाद सोनी का कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सलीम उर्फ संजू अपने दोस्त पंकज के साथ गली में घूमता हुआ मिला। दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि सोनिया की हत्या कर दी गई है और शव को रोहतक के मदीना गांव में खेतों में दबा दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस मदीना गांव पहुंची और सोनिया के शव को बाहर निकाला। शव साढ़े 4 फुटे गहरे गड्ढे में खोदकर दबाया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब डेढ़ साल पहले सलीम ने अपना नाम संजू बताकर सोनिया को प्रेम जाल में फंसाया था। इसी बीच सोनिया गर्भवती भी हो गई। गर्भवती होने के कारण वह सलीम उर्फ संजू पर शादी करने का दवाब बना रही थी। जबकि सलीम, शादी से इनकार कर रहा था। ऐसे में सलीम ने सोनिया उर्फ सोनी को हत्या की साजिश रच दी। 20 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन सोनी को घूमाने के बहाने घर से बुलाया। फिर पंकज और रितिक के साथ कार में लेकर चल पड़ा। कार में ही सलीम और उसके दोस्तों ने सोनी का गला दबाकर हत्या कर दी।

Share Now...