जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में कहीं हिस्सेदारी तो कही बकरी चराने में उपजे विवाद को लेकर हुई मारपीट में कुल तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी का स्थानीय सीएचसी पर चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुरा असालत खां गांव में जहां हिस्सेदारी को लेकर उपजे विवाद में दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में जेठानी कंचन पत्नी श्याम बहादुर व देवर राम बहादुर व देवरानी शांती घायल हो उठे, वहीं बूढ़ूपुर गांव में बकरी चराने को लेकर उपजे विवाद में आरती 38पत्नी सुरेश के सिर में चोट लगने से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को स्थानीय सीएचसी पर चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं परीक्षण के दौरान कंचन और राम बहादुर की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Four Underwent Medical Examination : अलग-अलग विवाद में तीन महिलाओं समेत चार का हुआ चिकित्सकीय परीक्षण, दो रेफर
