जौनपुर धारा, जौनपुर। पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालक बास्केटबाल व जूनियर वर्ग बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 7 दिसम्बर को वीर बाहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर के बास्केटबाल कोर्ट एवं एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कराया जायेगा। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 7-दिसम्बर को प्रातः 9.00बजे तक एकलव्य स्टेडियम वीर बाहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय में उपस्थित हो कर अधोहस्ताक्षरी व उप क्रीड़ाधिकारी जौनपुर को दे सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2006 के पूर्व की न हो। टीम में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक की संख्या बास्केटबाल में 12+1 व फुटबाल में 15+1 होगी। जूनियर आयु वर्ग की प्रतियोगिता में जनपद की कुल अधिकतम 08 टीमों को प्रविष्टि दी जायेगी, प्रविष्टि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जायेगी। खिलाड़ी आयु सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं हाईस्कूल का मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आयेंगे। आयु निर्धारण के लिए इन्हीं अभिलेखों को आधार माना जायेगा। विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य या खेल अध्यापक के माध्यम से करायेंगी साथ ही क्लब की टीमें सचिव/प्रशिक्षक/कप्तान के माध्यम से करायेंगी।प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के खाते में दिया जायेगा जिन खिलाड़ियों का खाता नहीं होगा वे विजेता-उप विजेता खिलाड़ी दो फोटो एवं एक आधार कार्ड लेकर आयेंगे तो उनका खाता नजदीक के राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवा दिया जायेगा।
― Advertisement ―
जिले में 122 दिन तक सत्संग करेंगे पंकज महराज
शाकाहारी, सदाचारी व नशामुक्त होने के लिए करेंगे प्रेरितसिकरारा। बाबा जयगुरुदेव महराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पंकज...
Football competition in Jaunpur : जूनियर वर्ग बालक बास्केटबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिता
