Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
HomeमनोरंजनDilip Joshi: 'तारक मेहता' के दिलीप जोशी के घर पहुंचे थे 25...

Dilip Joshi: ‘तारक मेहता’ के दिलीप जोशी के घर पहुंचे थे 25 लोग?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी इन दिनों खबरों में हैं। कुछ दिन पहले दावा किया गया था कि उनके घर के बाहर 25 लोग देखे गए थे। वह हथियार से लैस थे। अब इसमें कितनी सच्चाई थी, इस बारे में तो किसी को मालूम नहीं था। मगर अब खुद एक्टर ने खुलासा कर दिया है।अभी हाल ही में खबर आई थी कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी का घर खतरे में है। इतना ही नहीं, नागपुर कंट्रोल रूम को शायद कॉल तक करके बताया गया था कि 25 लोगों ने एक्टर के घर को बाहर से घेर लिया है। वो खाली हाथ नहीं बल्कि बंदूक और हथियार से लैस हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी थी। अब इस पूरे मामले पर खुद दिलीप जोशी का बयान आया है। उन्होंने पूरी सच्चाई बताई है। दिलीप जोशी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से जो पॉपुलैरिटी हासिल की, वैसी उन्हें बाकी शोज और फिल्मों से नहीं मिली। आज के समय में वह इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों में से एक हैं। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से खास बातचीत में एक्टर ने उस फोन कॉल के बारे में कहा- ‘ये खबर झूठी है। ऐसा कुछ नहीं है। मुझे नहीं पता कि ये कहां से फैली और कैसे। ये खबर पिछले दो दिन से फैल रही है और मैं सुनकर ही हैरान रह गया।’दिलीप जोशी ने हालांकि इस खबर पर वैसे चिंता जाहिर करने के बजाय इसका पॉजिटिव साइड देखा। कहा- भला हो उसका जिसने ये गलत खबर फैलाई। मुझे इतने लोगों के फोन आए मेरा हाल चाल पूछने के लिए। कई पुराने दोस्तों और दूर-दूर के रिश्तेदारों ने कॉल किया। उनके साथ बात करके अच्छा लगा। इस फोन कॉल से मुझे एहसास हुआ कि लोग कितना मुझे प्यार करते हैं। इतने सारे लोग मेरे और मेरे परिवार के बारे में चिंतित थे, यह खुशी की बात थी।’दिलीप जोशी ने कहा यह चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक था कि ऐसी खबरें सामने आईं और इसे बड़े पैमाने पर रिपोर्ट किया गया। उन्होंने कहा, ‘हमने अगर कुछ किया हो तो ऐसी कोई बात निकले, बिना सर पैर वाली खबर है ये।’ बता दें कि दिलीप जोशी को हाल ही में सचिन श्रॉफ की दूसरी शादी में देखा गया था। यहां उनके अलावा शो के बाकी किरदार भी नजर आए थे।

Share Now...