जौनपुर धारा, जौनपुर। धनतेरस पर मंगलवार की सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल दिखने लगी, खरीदारी करने को निकले लोगों ने ज्वेलरी, झाड़ू व बर्तन कपड़ा आदि खरीदते नजर आये। ज्वैलर्स की दुकानों पर भी ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात रहे, तथा कई क्षेत्र में रूट डायवर्ट कर दिया गया।
दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही। बर्तन बाजार व ज्वेलर्स की दुकानों में सबसे ज्यादा रौनक रही। सड़क के किनारे लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और मिट्टी के दीयों की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ रही। धनतेरस पर सर्वाधिक लोगों ने बर्तन की खरीदारी की।
शहर मुख्यालय से लेकर प्रखण्डों के बाजारों में भी खरीदारों की भीड़ लगी, तथा जमकर धनवर्षा हुई। पर्व पर सुबह से लेकर देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा। इस बार धनतेरस पर बाजार सभी क्षेत्रों को मिलाकर में 25 से 30 करोड़ रुपए का व्यवसाय का आकलन लगाया जा रहा है। मार्केट इससे अच्छी भी हो सकती है। क्योंकि इस बार सोने-चाँदी के भाव में भी काफी उछाल है और त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है। इसमें ज्यादातर खरीदारी बड़े-छोटे वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स व बर्तन की हुई। सुबह दस बजे से ही लोग धनतेरस की खरीदारी करने बाजार पहुंचने लगे थे। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, बाजार की रौनक बढ़ती गई।
शाम में शहर में मेले जैसा माहौल बन गया। बाजार में उमड़ी भीड़ का एक बड़ा समूह बर्तन दुकानों पर जमा रहा। धनतेरस पर सभी बाइक के शो-रूम में ग्राहकों की भीड़ तो देखी गई, लेकिन हीरो बाइक के शो रूम में अधिक भीड़ रही। वहीं ज्वेलरी की दुकानों की बात की जाये नगर के सद्भावना पुल स्थित गहना कोठी भगेलूराम रामजी सेठ के शोरूम पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी।
फर्म के प्रोपराइटर विवेक सेठ मोनू व विनीत सेठ ने बताया कि हमारे यहां सभी रेंजों के आभूषण उपलब्ध हैं जैसा की सभी को पता है कि हमारे दोनो शोरूमों पर चार दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी चल रही जो आज 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा। हर बार तो हम प्रदर्शनी सिफ 3 दिनों के लिये लगाते थे लेकिन इस बार चार दिनों का लगाया है जिससे लोगों को धनतेरस के बाद भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
वहीं सद्भावना पुल स्थित 91.6 गोल्ड पैलेस के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर नन्हें लाल वर्मा व प्रियम वर्मा ने बताया कि हमारे यहां तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्राहकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हमने ग्राहकों की डिमाण्ड पर अपने प्रदर्शनी को जारी रखते हुए एक दिन और बढ़ा कर 29 अक्टूब तक कर दिया था, जिससे ग्रहकों में खरीदारी का उत्साह और भी बढ़ गया।
चहारसू चौराहा स्थित जेवर महल 91.6 व कनिष्क ज्वेलर्स के अधिष्ठातागण संदीप वर्मा व नवदीप वर्मा ने बताया कि आभूषणों के मामले में जनपद पूर्वांचल की बड़ी मंडी है यहां हर क्वालिटी की ज्वेलरी मिलती है।
हमारे प्रतिष्ठान पर सुबह से ही स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही, एचयूआईडी हालमार्क ज्वेलरी की विशेष मांग रही। इस बाद हमने धनतेरस पहले पहले ही नये शोरूम जेवर महल का शुभारंभ किया। दोनों का शोरूमों के जेवर ग्राहकों को खूब पसन्द आये।
रूहट्टा स्थित तनिष्क शोरूम के प्रबंधक विनोद कुमार ने कहाकि आभूषणों की दुनिया में तनिष्क एक ब्रांड है। तनिष्क मतलब शुद्धता की पूर्णत: गारंटी, हमारे शोरूम पर हर प्रकार के सोने, हीरे के आभूषण मौजूद हैं। इस धनतेरस प्रत्येक बार से अच्छी भीड़ देखी गई।
रूहट्टा स्थित कल्याण ज्वेलर्स के प्रबन्धक मनोज कुमार ने बताया कि कल्याण अपने जेवरों के अद्भूत संग्रह के कारण पूरे देश भर में प्रचलित है इस बार कल्याण ने जौनपुर में पहला धनतेरस अपने ग्रहकों के साथ मनाया है और हमे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि कल्याण का प्रदर्शन सन्तोष जनक रहा। लोगों ने कल्याण पर विश्वास बनाये रखा और दिल खोलकर खरीददारी की, व्यापार अच्छा रहा। इसी क्रम में वाहनों के बिक्री की बात की जाय तो नगर के जहांगीराबाद स्थित आटो व्हील्स जहांगीराबाद व मण्डी अहमद खां स्थित आटो व्हील्स पर लगभग 250 दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई। वहीं वेंकटेश्वर हीरो पर भी लगभग 285 दो पहिया वाहनों की सेल हुई।
जिला वितरक लक्ष्य गुप्ता ने बताया कि हीरो मोटोकार्प की गाड़ियों में सुपर स्पेलेण्डर, स्पेलेण्डर व हीरो डिलक्स की अच्छी खासी बिक्री हुई तो वहीं हीरो स्कूटर व इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी लोगों ने मांग की। हीरो का व्यापार व प्रदर्शन जनपद में सबसे अच्छा रहा। यहाँ यह देखने को मिला कि हीरो पर लोगों विश्वास आज भी कायम है। नखास स्थित भारत ग्लास हाउस पर ग्राहकों ने बर्तन की खरीदारी की। वहीं जौनपुर के सब्जीमंडी से लेकर कोतवाली चौराहा तक देर रात्रि तक अच्छी खासी भीड़ रही। जहाँ पैदल चलना भी दुष्वार हो गया था। इस दौरान सुबह से देर रात्रि तक शहर में खरीदारी के लिए दुकानों पर जमावड़ा लगा रहा।