गहना कोठी भगेलूराम रामजी सेठ के कोतवाली चौराहा व सद्भावनापुर फर्म पर चल रहे 4 दिवसीय प्रदर्शनी के कारण रौनक लौट आई है और लोगों का पर्व को लेकर उत्साह देखकर दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं। ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदते हैं, अभी से अपने पसंद के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण खरीदे व बुक कराये जा रहें है। क्योंकि सुबह से बाजार में भीड़ उमड़ रही है और लोग अपने-अपने स्तर पर खरीदारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में व्यापारियों को भी समझ आ गया है कि इस बार दीपावली के लिए बाजार बूम करने लगा है। विवेक सेठ मोनू व विनीत सेठ ने बताया कि डायमंड के गहनों के बनवाई पर पूरी तरह से छुट है और 30 हजार के ऊपर के खरीदारी पर 10 प्रतिशत की छुट दी जा रही है। इसी के साथ पहले से ही चल रहे प्रत्येक 10हजार की खरीद पर कूपन भी वितरित किया जा रहा है, जिसका नियमानुसार लकी ड्रॉ होगा। लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है। विशाल सेठ व विपिन सेठ ने बताया किया जितनी शुद्धता है उतने का ही दाम लिया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में का लोग भरपूर लाभ ले रहें है। उन्होने कहा कि ग्राहकों को विशेष छूट का लाभ मिलता रहेगा।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
गहना कोठी की रेंज देख प्रभावित हो रहे ग्राहक
