Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur Flash 30s

लड़की के अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्जजौनपुर धारा,जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने अपनी बेटी के लापता...
Homeअपना जौनपुरchildren's sports competition : मंडलीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में जुटें चार जिलों के...

children’s sports competition : मंडलीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में जुटें चार जिलों के खिलाड़ी

  • दो दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जौनपुर धारा, जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की 46वीं मण्डल स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जौनपुर के आतिथ्य मे बी.आर.पी. इण्टर कालेज के मैदान में शुरू हुई।मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) वाराणसी मण्डल उमेश कुमार शुक्ला व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों को बुके प्रदान कर बैच लगाकर कैप पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने ध्वजारोहण किया और गुब्बारे आकाश में छोड़कर व मशाल जलाकर धावक बिन्दु पटेल को प्रदान कर खेलो का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगो को खेल शपथ दिलाया। इस अवसर पर आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया। जिसमे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे जनपद वार प्रदर्शन कर रहे थे। मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने लिया। बच्चों ने सरस्वती वंदना व मनमोहक स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने संबोधन करते हुए कहा कि बच्चों में संकल्प को पूर्ण करने के लिए असीम ऊर्जा है उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग बहुत मेहनत से कार्य कर रहा है, चाहे वह शिक्षा का हो या खेल का मैदान। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा  ने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि खेल न केवल उनके शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। सहायक शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट विनोद कुमार शर्मा ने खेलकूद को जीवन की आत्मा बताते हुए कहा कि अनुशासित खेल से जीवन में अनुशासन बनाए रखा जा सकता है। इससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है। अतिथियों का स्वागत करते हुए एडी बेसिक उमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली व जौनपुर जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलकूद के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। इसके पूर्व बेसिक शिक्षक के विभिन्न संघो के जिलाध्यक्ष/पदाधिकारियों ने मण्डलीय बेसिक शिक्षक संघो के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर बैच व कैप लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉ.अरविंद कुमार पाठक, गाजीपुर हेमंत राव, प्रधानाचार्य बीआरपी इ.का.डा.प्रमोद श्रीवास्तव, जनपद के सभी व मण्डल के कई खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्व्यक, एसआरजी, एआरपी व, विन्ध्वासनि उपाध्याय, राजू सिंह, डॉ.संतोष तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहें।

Share Now...