Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

प्रकृति, प्रेम और भक्ति का संगम है तीज का त्योहार

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थान वृंदावन गार्डन में किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और...
Homeअपना जौनपुरChhath puja 2024 : अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य

Chhath puja 2024 : अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य

हजारों श्रद्धालुओं ने घाट पर पहुंचकर भगवान भास्कर कर आशीर्वाद लिया

जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। प्रतापगढ़ रोड पर स्थित गाँव गोरैयाडीह दौलतिया  हनुमान मंदिर के पीछे बने तालाब पर नवयुवक डाला छठ पूजा समिति द्वारा लोक आस्था का महापर्व  सूर्य देव की आराधना सूर्य षष्ठी(छठ) गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य का अर्घ्य देकर पुत्रों और परिवार के लंबी उम्र की कामना की। अर्घ्य देने के बाद तालाब में प्रवाहित किए दीपों का विहंगम दृश्य देखते ही बना। दोपहर बाद से ही नगर से लेकर ग्रामीण इलाके के श्रद्धालु सिर पर पूजा सामग्री लेकर तालाब की तरफ चल पड़े। शाम होते-होते श्रद्धालु इकट्ठा हुए। महिलाएं वेदी पूजन के बाद नदी में सामने खड़ी होकर सूर्य देव के डूबने का इंतजार करने लगी। अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह व मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने छठ मेला घाट पर पहुंचकर आयोजक मंडल का आभार ज्ञापित करते हुए भगवान भास्कर का आशीर्वाद लिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए उपजिलाधिकारी मछली शहर कुमार सौरभ, सीओ गिरेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, ईओ अखिलेश तिवारी तथा थाना प्रभारी संतोष पाठक मय फोर्स के साथ छठ मेला घाट पर डटे रहें। संचालन संस्थापक संदीप कसेरा ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन कपिल मुनि गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), उमाशंकर गुप्ता, संस्थापक संदीप कसेरा, सौरभ जायसवाल, अनिल काका, दीनानाथ पप्पू, राजकुमार नेता, सुरेश सोनी, बबलू गुप्ता, रंजीत मोदनवाल, दीपू मोदनवाल, रमेश साहू, राजेश चल्लू, आशीष जायसवाल सुजीत मोदनवाल, शारदा कसौधन, सुमित, बबलू मोदनवाल, राजीव,शारदा, रमेश साहू, मनीष केशरी व विक्की कुमार गुप्ता आदि लोगों ने छठ मेला को संपन्न कराने में सहयोग किया।

Share Now...