Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

विभागीय लड़ाई में खुल गई पोल

जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। निगम...

E-Paper 24-12-2024

Homeअपना जौनपुरCase filed against Pradhan : लेखपाल से अभद्रता पर ग्राम प्रधान के...

Case filed against Pradhan : लेखपाल से अभद्रता पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर धारा,केराकत। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को रोके जाने से तिलमिलाये ग्राम प्रधान ने अपने ही गांव के लेखपाल के साथ गाली गलौज की और कुर्सी उठाकर मारने के लिए दौड़ा लिया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला केराकत तहसील क्षेत्र के एकौनी गांव का है। गांव के लेखपाल इन्द्रेश यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान झूरी यादव तालाब के गाटा संख्या 280 और भीटा खाता संख्या 281की भूमि पर पक्का निर्माण कराकर अवैध कब्जा कर रहे थे। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने बीते सोमवार को मौके पर पहुंच कर रुकवा दिया। शिकायत है कि अवैध कब्जा रोके जाने से ग्राम प्रधान झूरी यादव तिलमिला गए। वे तहसील मुख्यालय स्थित लेखपाल कार्यालय पहुंच कर लेखपाल इन्द्रेश यादव को भद्दी भद्दी गालियां दी और कुर्सी उठाकर मारने के लिए दौड़ा लिया। साथी लेखपालों ने बीच बचाव कर किसी प्रकार मामला शांत कराया। घटना से क्षुब्ध पीड़ित लेखपाल ने केराकत कोतवाली थाना में ग्रामप्रधान के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसकी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 131,352,351(2), तथा 326(ा) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम प्रधान की हरकत से लेखपालों में रोष है।

Share Now...