- दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी पुलिस तो फंदे से झूलता दिखा युवक
यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी विधायक के फ्लैट में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. ये घटना विधायक के हजरतगंज स्थित सरकारी आवास में देर रात हुई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर गई और फंदे से शव को नीचे उतारा. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि परिवारिक कलह में युवक ने आत्महत्या की है. फिलहाल, जांच-पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि पूरी घटना लखनऊ की बीकेटी सीट से विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास की है. देर रात हजरतगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि उनके आवास पर एक युवक ने फांसी लगा ली है. आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई. अंदर देखा तो एक युवक फांसी के फंदे से झूल रहा था. जिसके बाद पुलिसवालों ने उसे नीचे उतारा.