देश की सबसे बड़ी बोतलबंद पानी कंपनी बिसलेरी पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है। पैकेज्ड वॉटर कंपनी बिसलेरी को लेकर रोज नए अपडेट आ रहे हैं। पहले खबर आई कि कंपनी के मालिक रमेश चैहान उत्तराधिकारी के अभाव में कंपनी को बेचना चाहते है। फिर खबर आई कि टाटा और बिसलेरी के बीच कंपनी के अधिग्रहण को लेकर बातचीत चल रही है और 7000 करोड़ रुपये में टाटा बिसलेरी को खरीदने जा रही है। इसमें अपडेट आया कि कि टाटा के साथ बिसलेरी की बात नहीं बनी और डील कैंसिल हो गई। नया अपडेट सोमवार को आया, जिसमें कहा गया कि टाटा के साथ डील कैंसिल होने के बाद बिसलेरी के बिकने की खबर पर भी विराम लग गया है। रमेश चैहान की 42 साल की बेटी जयंती चैहान कंपनी की कमान संभालेंगी। खबर में कहा गया कि जयंती बिसलेरी के कारोबार में दिलचस्पी लेने लगी हैं और अब वो ही कंपनी की कमान संभालेंगी, लेकिन अब एक और नया ट्विस्ट आ गया है। एक खबर के मुताबिक बिसलेरी की कमान संभालने से जयंती ने फिर से इंकार कर दिया है। बाप-बेटी के बीच बात नहीं बन पाई है। रिपोर्ट के मुताबिक बिसलेरी की कमान अब जयंती चैहान के बजाए सीईओ एंजेलो जॉर्ज को सौंपी गई है। खबर के मुताबिक रमेश चैहान और जयंती के बीच मतभेद की बातें सामने आ रही है। जयंती बिसलेरी के कारोबार को संभालना नहीं चाहती है, जिसके चलते अचानक से रमेश चैहान ने कंपनी की जिम्मेदारी सीईओ एंजेलो जॉर्ज को सौंप दिया है। ये फैसला प्री प्लांड नहीं था, बल्कि रमेश चैहान ने अचानक से ये फैसला लिया है। खबर के मुताबिक जयंती चैहान ने बिसलेरी की कमान संभालने से मना कर दिया है। उनके और पिता रमेश चैहान के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। जिसके बाद अचानक ने रमेश चैहान ने बिसलेरी के नए बॉस की जिम्मेदारी प्रोफेशनल सीईओ एंजिलो जॉर्ज को सौंप दी। गौरतलब है कि रमेश चैहान शुरुआत से ही बेटी जयंती को कंपनी की कमान सौंपना चाहते थे। वहीं बेटी ने जयंति ने पैकेज्ड पानी के कारोबार की कमान संभालने से खुद को दूर रहने का फैसला लिया है।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
Bisleri की कहानी में नया ट्विस्ट, बनते-बनते फिर बिगड़ गई बात

Previous article