चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने करण जौहर को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। करण जौहर बॉलीवुड के उन फिल्म मेकर्स में से एक हैं जो किसी न किसी वजह से विवादों में बने ही रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय तो लोगों ने करण जौहर का जीना हराम कर दिया था। इन दिनों भी करण जौहर अपने डूबते प्रोडक्शन हाउस की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच बॉलीवुड के एक एक्टर की पत्नी ने करण जौहर को लेकर बड़डा बयान दे दिया है। बॉलीवुड के एक स्टार की पत्नी ने दावा किया है कि करण जौहर दोस्तों के बीच आग लगा देते हैं। बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में भावना पांडे ने कहा, ‘करण जौहर एक ऐसा इंसान है जो पहले आग लगाता है फिर उस आग में पानी डालने का काम करता है। यही वजह है जो वो पूरे प्रâेंड सर्कल में बहुत फेमस है। मुझे लगता है कि करण जौहर हर मामले में एक किंग है। वो आदमी एक दिन में बहुत सारे काम निपटाता है। मैं आज भी समझने की कोशिश करती हूं कि वो इंसान इतनी सारी एनर्जी लाता कहां से है। बता दें भावना पांडे, अनन्या पांडे की मां हैं जिनको करण जौहर ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया था। करण जौहर ने अनन्या पांडे को लॉन्च करके काफी बड़ा रिस्क लिया था। उस जमाने में लोगों ने करण जौहर को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। करण जौहर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने स्टाकिड्स को लॉन्च करने की जिम्मेदारी ले रखी है।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Bhavna Pandey ने Karan Johar के बारे में किया खुलासा
