Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeव्यापारBank Crisis: क्रेडिट सुइस बैंक पर भी संकट! एक दिन में 25%...

Bank Crisis: क्रेडिट सुइस बैंक पर भी संकट! एक दिन में 25% तक शेयर गिरे

क्रेडिट सुइस बैंक पर भी वित्तीय संकट गहराता हुआ नजर आ रहा है. बैंक के शेयर्स बुधवार को 25% तक गिर गए. इसके साथ बैंक के सबसे बड़े निवेश ने भी मदद करने से इनकार कर दिया है. अमेरिका में शुरू हुए बैंक संकट की आंच अब यूरोप तक पहुंचने लगी है. यूरोप के सबसे बड़े बैंक क्रेडिट सुइस के लिए पिछला कुछ दिन बेहद मुश्किल रहा है. बैंक के शेयरों में भारी गिरावट का सिलसिला जारी है. इस मुश्किल समय में इसके लिए एक और बुरी खबर है. बैंक के सबसे बड़े निवेशक ने इस मुश्किल वक्त में बैंक में निवेश करने से इनकार कर दिया है.बता दें कि स्विट्जरलैंड में स्थित Credit Suisse में सबसे बड़ी हिस्सेदारी सऊदी नेशनल बैंक की है. यह हिस्सेदारी कुल 9.9 फीसदी की है. सऊदी नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस में और निवेश करने से साफ इनकार कर दिया है.ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले पर सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन अम्मार-अल खुदैरी से यह पूछा गया था कि अगर Credit Suisse और नकदी जुटाने की कोशिश करता है तो क्या वह उस स्थिति में बैंक में और निवेश करेंगे. उन्होंने ने कहा कि आगे सऊदी नेशनल बैंक किसी भी तरह के निवेश नहीं करेगा. इसके पीछे कई कारण जिसके सबसे बड़ा कारण है नियम और वैधानिक चुनौतियां है.संकट से धीरे क्रेडिट सुइस बैंक स्विस स्टॉक एक्सचेंज पर क्रैश कर गए. बुधवार के दिन बैंक के शेयरों में 25 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बैंक की शेयरों की कीमतों में पिछले 3 महीने में एक तिहाई तक की कमी दर्ज की गई है.CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेडिट सुइस की मदद के लिए स्विस नेशनल बैंक सामने आय़ा है. स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस को 52.68 बिलियन डॉलर का लोन देने की घोषणा की है. इस लोन को शार्ट टर्म लोन की तरह दिया जाएगा. क्रेडिट सुइस बैंक 166 साल पुराना बैंक है. इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में होती है. UBS AG के बाद यह स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद इसका असर अब दुनिया के बाकी बैंकों पर भी पड़ रहा है. मगर क्रेडिट सुइस बैंक ने इस मामले पर कहा कि बैंक के पास मोटी जमा राशि और उसके डूबने को कोई खतरा नहीं है.

Share Now...