अमेठी: बदलते मौसम के साथ अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अस्पताल के जर्नल और प्राइवेट वार्ड फुल हो गए हैं. मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन हजार के पार पहुंच रहा है. बदलते मौसम के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.
ऐसे बीमारी के बचाव के लिए लोग अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार करा रहे हैं. चाहे सरकारी अस्पताल हो या फिर निजी अस्पताल सभी जगहों पर बड़ी संख्या में मरीज बढ़ रहे हैं. बात अगर जिला अस्पताल की करें तो अमेठी के जिला अस्पताल में बीते 13 मार्च को 1500. 14 मार्च को 1603 और आज 15 मार्च को 1 हजार मरीजों में ओपीडी में जांच के लिए पर्ची कटाई है. यह आकंड़ा तो सरकारी अस्पतालो का है. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में तो मरीजों की संख्या में कितनी वृद्धि हो रही है. यह आकंड़ा स्पष्ट नहीं हो पाया अस्पताल में बदलते मौसम के बाद खांसी जुखाम बुखार में सिर दर्द गले में जलन आंतमें इंफेक्शन सहित अन्य बीमारियों के मरीज आ रहे हैं. सामान्य स्थिति के मरीजों को दवाई देकर घर भेजा जा रहा है. वही गंभीर स्थिति के मरीजों को कम से कम 3 दिन बेड रेस्ट के लिए सलाह दी जा रही है.अमेठी के जिला अस्पताल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बेड भी आरक्षित किया गया है. जिला अस्पताल के अलग वार्ड में50 बेड आरक्षित किए गए हैं. जिनको आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षित रख्खा गया है.वरिष्ठ चिकित्सक और परामर्शदाता नीरज वर्मा ने बताया कि मौसम बदल रहा है अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धिहो रही है. अलग-अलग बीमारियों के मरीज आ रहे हैं. सभी मरीजों की देखरेख की जा रही है सुबह-शाम ठंड से बचाव करना इसके साथ ही अपने आस-पड़ोस साफ सफाई रखने के साथ मरीजों को सतुंलित आहार लेने की सलाह दी जा रही.