Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeमनोरंजनAkshay Kumar की इन 10 फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर...

Akshay Kumar की इन 10 फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Akshay Kumar Top 10 Opening Films: अक्षय कुमार की ने बॉलीवुड कई हिट फिल्में दी हैं। इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले है, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस बंपर कमााई की थी। तो चलिए देखते है इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी इस लिस्ट में जगह बना पाएगी या नहीं।अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। अक्षय कुमार की फिल्म कल यानी 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से अक्षय कुमार के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि अक्षय कुमार की सेल्फी से पहले रिलीज हुई दो कई फिल्म फ्लॉप रही थी। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको अक्षय कुमार की उन फिल्मों के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब देखना होगा ‘सेल्फी’ इन फिल्मों की लिस्ट में जगह बना पाएगी या नहीं।साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 29.16 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ भी अहम रोल में नजर आई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये कमाए थे।साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म गोल्ड ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 25.25 करोड़ रुपये रहा था। ये फिल्म इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। अक्षय कुमार की ये फिल्म अपने गाने की वजह से काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म लिस्ट में चौथे नंबर पर है।अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 20.67 करोड़ रुपये का करोबार किया था। फिल्म लिस्ट में 5वें नंबर पर है।अक्षय कुमार और रजनीकांत की लीड रोल वाली फिल्म 2.0 ने पहले दिन 20.25 करोड़ रुयये कमाए थे।कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार की लीड रोल वाली फिल्म गुड न्यूज इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है। इस फिल्म ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया थाहाउसफुल 4 हाउसफुल 4 फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी।साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म राम सेतु भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ जैकलिन फर्नांडीस भी अहम रोल में नजर आई थी।साल 2016 मेों रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 3 इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।24 फरवरी 2023 को अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी रिलीज होने वाली है। अब देखना होगा अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी टॉप 10 ओपनिंग फिल्म की लिस्ट में जगह बना पाती है या नहीं।

Share Now...