Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
HomeमनोरंजनAda Sharma ने गीली ड्रेस में शेयर की सनसेट की फोटो, हुई...

Ada Sharma ने गीली ड्रेस में शेयर की सनसेट की फोटो, हुई बड़ी गलती

अदा शर्मा सोशल मीडिया पर जो कुछ भी शेयर करती हैं, उसमें हमेशा थोड़ी हंसी भी मिला देती हैं। इस बार उन्होंने एक लापरवाह नहीं बनने के लिए अच्छा रिमाइंडर शेयर किया है। अदा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट की कई फोटो शेयर कीं। हालांकि, उन्होंने जो आउटफिट पहना था, उस पर पानी का निशान था। उन्होंने बताया कि पानी पीना जरूरी है, लेकिन इसे पीते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। अदा ने लिखा, ‘पानी पीना बहुत जरूरी है। खुद को हाइड्रेट रखना चाहिए। लेकिन जल्दी-जल्दी में पीओगे, तो ड्रेस पर गिराओगे और अगर आप डूबते सूरज के साथ तस्वीरें लेना चाहते हैं तो गिरे हुए पानी को सुखाने का समय नहीं मिलेगा’। उन्होंने आगे कहा, ‘जिंदगी में, हर चीज ऑप्शन्स के बारे में है और मैंने डूबते सूरज को चुना।

Share Now...