12वीं पास कर चुके हैं और नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार बोर्ड राज्य में बम्पर पद पर भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती अभियान के जरिए बोर्ड राज्य में 200 पद पर भर्ती करेगा. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड इस भर्ती अभियान के माध्यम से आबकारी आरक्षक के पद पर भर्ती करेगा. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट http://peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. ये भर्ती अभियान 10 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगा.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 / 21 वर्ष व अधिकतम आयु 33 / 38 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान, बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि, विज्ञान एवं सरल अंक गणित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. ऑनलाइन परीक्षा 20 फरवरी, 2023 को आयोजित होगी.
सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 19,500 से लेकर 62,000 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इन पद के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करने की जरूरत होगी.
कब से कब तक आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2022 से लेकर 24 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर पाएंगे.