Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeदेशपश्चिमी इंडोनेशिया में आए भूकंप की तीव्रता 6.9

पश्चिमी इंडोनेशिया में आए भूकंप की तीव्रता 6.9

पश्चिमी इंडोनेशिया में शुक्रवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की ओर से बताया गया कि सुमात्रा के बेंगकुलु से लगभग 155 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में एक छोटे से बाहरी द्वीप, एंगगानो के पास एक उथली गहराई पर रात 8:30 बजे के बाद भूकंप आया था. यूएसजीएस ने बताया कि दूसरी बार रात 9:07 बजे उसी क्षेत्र में 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय आपदा के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने एएफपी को बताया, “हमने एंगगानो द्वीप पर अधिकारियों के साथ जांच की है, जो भूकंप के केंद्र के सबसे करीब है. उन्होंने बताया कि अब तक किसी तरह के नुकसान या हताहतों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन हम अब भी आकलन कर रहे हैं.

लोगों ने भूकंप महसूस नहीं किया

एएफपी को बेंगकुलु के निवासियों ने बताया कि हमने भूकंप महसूस नहीं किया, या हो सकता है कि वह कमजोर रहा हो जिस वजह से उसका पता न चला हो. स्थानीय निवासी 34 वर्षीय हेंड्री तस्परिलो ने एएफपी को बताया, “आश्चर्यजनक रूप से मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ. मैं घर के बाहर था और अपने पड़ोसी से बात कर रहा था और हमें पता ही नहीं चला कि भूकंप आया है. 1439 जीएमटी पर भूकंप के तुरंत बाद भारत में हिंद महासागर सुनामी चेतावनी और शमन प्रणाली से सावधानी का बयान जारी किया गया. प्री-रन मॉडल परिदृश्यों के आधार पर, हिंद महासागर में देशों के लिए कोई खतरा नहीं है. प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” पर होने के चलते इंडोनेशिया में लगातार भूकंप आते रहते हैं. तीव्र भूकंपीय गतिविधि वहां होती हैं, जहां टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं, जो जापान से दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन में फैली हुई हैं.

इंडोनेशिया में आई थी सुनामी

पिछले साल जनवरी में सुलावेसी द्वीप में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों बेघर हो गए थे. 2018 में, सुलावेसी द्वीप पर पालू में 7.5 तीव्रता का भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने 2,200 से अधिक लोगों की जान ले ली थी और 2004 में आचे प्रांत में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे सूनामी आई और इंडोनेशिया में 1,70,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

Share Now...