जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने यूनियन बैंक आफ इंडिया की कजगांव शाखा के पूर्व प्रबंधक हिमांशु राजमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर शाखा प्रबंधक पद पर रहने के दौरान नकली आभूषण गिरवी रखकर खाताधारकों को लोन देकर 90लाख रुपये का घोटाला करने का आरोप है। थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजीव कुमार मल्ल हेड कांस्टेबल अनिल सिंह व राजेश सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना पर शुक्रवार को क्षेत्र के न्यू भगवती कालोनी निवासी वांछित हिमांशु राजमणि को मातापुर रेलवे क्रासिंग के पास से धर दबोचा। लिखापढ़ी कर चालान कर दिया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने घटना के बारे में बताया कि कजगांव शाखा प्रबंधक पद पर तैनाती के दौरान वर्ष 2022-23में सोने के नकली आभूषण बंधक रखकर कई खाताधारकों को ऋण देने का मामला सामने आया था। बैंक की कमेटी छानबीन में 90लाख रुपये का घोटाला सामने आया था। बैंक प्रशासन ने हिमांशु राजमणि त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से शाखा प्रबंधक पद से निलंबित कर करीब दो वर्ष पूर्व धोखाधड़ी, साजिश रचने व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था।
― Advertisement ―
24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव
जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
90 लाख की धोखाधड़ी का आरोपित पूर्व बैंक प्रबंधक गया जेल
