भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से लंदन में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया है. सिराज का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉर्नर को काफी परेशान किया है. अब फाइनल में एक बार फिर दोनों ही खिलाड़ी आमने-सामने हो सकते हैं. सिराज फाइनल में वॉर्नर पर भारी पड़ सकते हैं.
सिराज और वॉर्नर अब तक कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुके हैं. सिराज ने वॉर्नर को काफी परेशान किया है. वॉर्नर, सिराज की 70 गेंदों पर दो बार आउट हो चुके हैं. इसके साथ-साथ 55 गेंदें डॉट रही हैं. यह टेस्ट रिकॉर्ड है, जिससे पता चलता है कि वॉर्नर उनके खिलाफ अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सिराज आईपीएल में भी खेलते हैं. उन्होंने इस सीजन में प्रभावी गेंदबाजी की थी. अब इंग्लैंड के लंदन में फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. वॉर्नर के लिए यह साल टेस्ट फॉर्मेट के लिए काफी खराब रहा है. उन्होंने सिडनी में दक्षिण अप्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 10 रन बनाए थे. वे 11 गेंदों में 2 चौके लगाकर आउट हो गए थे. इसके बाद वे भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में महज 1 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी पारी में महज 10 रन बनाए. वॉर्नर को इस मैच की पहली पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया था. जबकि दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शिकार बनाया था. वे दिल्ली टेस्ट में भी शमी की गेंद का शिकार बने थे.