रविवार (21 मई) को करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही आरसीबी का आईपीएल 2023 में सफर समाप्त हो गया. मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी ही टीम पर सवाल उठाए. फाफ ने बताया आखिरी क्यों इस सीज़न भी बैंगलोर की टीम खिताब जीतने से चूक गई.
मैच के बाद आरसीबी कप्तान ने कहा, “बहुत निराश हूं. आज रात हम बेहद मज़बूत टीम के साथ उतरे थे. शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. दूसरी पारी में मौदान बहुत गीला था. पहली पारी में भी मौदान गीला था. हमें दूसरी पारी में कई बार गेंद बदलनी पड़ी. विराट कोहली ने अविश्वसनीय पारी खेली. हमें लगा था कि हमने अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया है. लेकिन शुभमन गिल ने अच्छा खेला और मैच हमसे दूर कर दिया. फाफ ने आगे कहा, “बैटिंग की बात करें तो टॉप-4 ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन पूरे सीजन मिडिल ऑर्डर अच्छा नहीं कर सका. खासतौर पर डेथ ओवर्स में. कोहली ने पूरे सीज़न शानदार खेला. शायद पूरे सीजन हमने 40 से कम की ओपनिंग साझेदारी नहीं की. हमें अंत में पारी को अच्छे से फिनिश करने की ज़रूरत है. उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल दिनेश कार्तिक ने शानदार बैटिंग की थी और अंत में रन बनाए थे. लेकिन इस सीज़न वह ऐसा नहीं कर पाए. और अगर आप उन टीमों को देखें, जो सफल रही हैं तो उनके पास पांच और छह नंबर पर बेहतरीन हिटर हैं. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे. बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला. वहीं फाफ ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल 11, दिनेश कार्तिक 00 और महिपाल लोमरोर एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 104 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान गिल ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके अलावा विजय शंकर ने 35 गेंदों में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. शंकर ने सात चौके और 2 छक्के जड़े.