Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...

E-Paper 21-07-2025

Homeव्यापारटेकनॉलॉजी5G रोलआउट में लगे हैं एयरटेल और जियो

5G रोलआउट में लगे हैं एयरटेल और जियो

एयरटेल और जियो 5G रोलआउट में लगे हुए हैं. वहीं, BSNL ने अभी तक 4G भी शुरू नहीं किया था, लेकिन अब कंपनी कमर कसती नजर आ रही है. केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि BSNL ने 200 साइटों पर 4जी नेटवर्क शुरू कर दिया है. हां, अभी 200 साइट पर ही 4जी नेटवर्क को शुरू किया गया है, लेकिन यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा है कि तीन महीने तक टेस्टिंग होगी, अगर सबकुछ सही रहता है तो प्रति दिन औसतन 200 साइटों पर लॉन्च किया जाएगा. भले ही, BSNL ने 4जी रोलआउट करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी यह एयरटेल और जियो से पीछे है. आगे आने के लिए कंपनी को 5G पर भी ध्यान देना चाहिए. 5जी को लेकर भी सरकार ने अपडेट दिया है. मंत्री ने कहा कि नवंबर-दिसंबर तक 4जी को रोलआउट किया जाएगा. फिर बाद में, 4जी नेटवर्क को 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा. वैष्णव ने कहा, “जिस गति से BSNL तैनात करेगा, आप हैरान होंगे. तीन महीने की टेस्टिंग के बाद, हम एक दिन में 200 साइटों पर काम करेंगे. यह वह औसत है, जिस पर हम आगे बढ़ेंगे. बीएसएनएल नेटवर्क शुरू में 4जी की तरह काम करेगा, लेकिन बाद में बहुत जल्द नवंबर-दिसंबर के आसपास, बहुत छोटे सॉफ्टवेयर एडजस्टमेंट के साथ यह 5जी बन जाएगा. वैष्णव ने कहा, “आज व्यावहारिक रूप से हर मिनट एक 5जी साइट एक्टिव हो रही है. इससे दुनिया हैरान है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि चारधाम में 2,00,000वीं साइट स्थापित की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को 5G सर्विस को शुरू किया था. सर्विस शुरू करने के 5 महीने के भीतर पहली 1 लाख 5जी साइटों को शुरू किया गया. जहां तक जियो और एयरटेल की बात है. दोनों कंपनियां BSNL के मुकाबले काफी आगे हैं. दोनों कंपनियां देश के लगभग हर हिस्से को 5G से कवर कर चुकी हैं. 

Share Now...