Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुर59मुख्य सेविकाओं को वितरित किया गया नियुक्ति प्रमाण-पत्र

59मुख्य सेविकाओं को वितरित किया गया नियुक्ति प्रमाण-पत्र

  • नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर नवचयनितों के खिले चेहरे

जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश में 2425मुख्य सेविकाओं एवं 12फार्मासिस्टों के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित किया गया। इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ‘प्रिन्सुÓ जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारीगण तथा नवचयनित युवाओं की उपस्थिति में देखा गया और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। विधायक जी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने सभी नवचयनितों से कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्य करके देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रखने वाले बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयास से मिशन रोजगारÓ के तहत युवाओं को नौकरी देने की दिशा में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का सौभाग्य है कि आज कुल 59बेटियों ने मुख्य सेविका के पद पर चयनित होकर जनपद का गौरव बढाया हैं। जिलधिकारी ने नव चयनित मुख्य सेविकाओं को कहा कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है, आप सभी लोगों को इस विभाग में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जनपद में मुख्य सेविका के पद पर चयनित अंकिता यादव ने कहा कि मुख्य सेविका के पद चयनित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कार्य करके लोगों से संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा। सुमन पाल ने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में वह रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत है। उन्होने कहा कि वह बच्चों को अपना बच्चा समझ कर उनके हित में कार्य करेगी, जिससे कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। नवचयनित अमृता गोस्वामी ने कहा कि पूरे पारदर्शिता के साथ चयन हुआ है। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पीडी आत्मा डॉ.रमेशचंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम जितेंद्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सीडीपीओ खुटहन सुरेश यादव, राजेश यादव, अभिशेष द्विवेदी, राकेश कुमार मिश्रा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर विनय यादव सहित अन्य उपस्थित रहें।

Share Now...