Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुर51वें पड़ाव पर हर्षोल्लास से हुआ पंकज महाराज का स्वागत

51वें पड़ाव पर हर्षोल्लास से हुआ पंकज महाराज का स्वागत

जलालपुर। जयगुरुदेव नाम की महिमा सुनाते हुये एवं आत्मा का गूढ़ रहस्य बताते हुये जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज महाराज 122दिनों की जौनपुर भ्रमण यात्रा के 51वें पड़ाव पर यात्रा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। सत्संग सुनाते हुये महाराज ने कहा ‘यह तन तुमने दुर्लभ पाया, कोटि जन्म भटका जब खाया। अब या को बिरथा मत खोवो, चेतो छिन-छिन भक्ति कमाओ।Ó प्रेमियों! न जाने कितनी योनियों को भोगने के बाद आपको यह मानव तन मिल गया है। अब इसको सांसारिक सामानों को इक्_ा करने में ही न लगा कर कुछ समय भगवान के भजन में भी लगायें। इसके लिये प्रभु की प्राप्ति करने वाले गुरु की आवष्यकता है। जब आप शाकाहारी-सदाचारी रहकर अभ्यास करेंगे तो दिव्य दृष्टि खुल जायेगी, ऊपर से आने वाली आसमानी आवाज, अनहदवाणी सुनने लगेंगे। उन्होंने लोगों से शाकाहार अपनाने की पुरजोर अपील करते हुये कहा मांसाहार से पशु-पक्षियों के शरीर में मौजूद जीवाणु मनुष्य शरीर में प्रवेश करने से तरह-तरह की बीमारियां हो जाती हैं और हो जायेंगी। कहावत है जैसा खावे अन्न। वैसा होवे मन। मांसाहार व षराब से हिन्सा,अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती है, मन में चन्चलता आती है। चंचल मन से भजन भी नहीं हो पाता। इस अवसर पर अध्यक्ष ऋशिदेव श्रीवास्तव, अरुन कुमार वर्मा, ओम प्रकाश, सुरेश, सहयोगी संगत वाराणसी से बांके लाल, दिनेश, राजेश चौबे, लालचन्द पाल आदि उपस्थित रहे।

Share Now...