जौनपुर। बुधवार को जौनपुर में जन विरोधी नीतियों में पाँच हजार स्कूलो के बंद करने, नई शिक्षा नीति 2020, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण, बिजली कानून संशोधन अधिनियम 2023, चार लेबर कोड, सभी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारण्टी न देने के खिलाफ देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में एसयूसीआई(सी), एआईडीएसओ, एआईडीवाईओ, एआईकेकेएमएस, एआईयूटीयूसी ने संयुक्त रुप से धरना-प्रदर्शन आयोजित किया। कार्यक्रम के पहले विकास भवन के सामने स्थित क्रांति स्तम्भ से जुलूस निकाला गया जो कचहरी रोड होते हुए विरोध-प्रदर्शन स्थल तक पहुंचा। इस बीच महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में 5000 सरकारी स्कूलों को बंद/मर्ज करने का सरकारी फैसला घोर जन-विरोधी व छात्र विरोधी है। शिक्षा के निजीकरण-व्यापारीकरण को बढ़ावा देने तथा नये सरकारी शिक्षकों की भर्ती न करने के लिए स्कूलों को बंद किये जा रहे है। लेकिन दूसरी तरफ शराब की दुकाने हर जगह खोली जा रही हैं। जाहिर है कि आम गरीब जनता को अनपढ़ बनाने और नशाखोरी की ओर धकेलने की साजिश सरकार कर रही है। हास्यापद है कि, कम छात्र संख्या का हवाला देकर सरकारी स्कूलों को बंद करके सार्वजनिक शिक्षा को खत्म किया जा रहा है। सरकार को गरीब बच्चों के प्रति तनिक भी चिंता नहीं है कि गाँव का स्कूल बंद होने पर गरीब अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई मर्ज किए गए 3किमी. दूर के स्कूल में कैसे जारी रख पायेंगे। कई स्कूल तो ऐसे हैं जिन्हें मर्ज करने के बाद भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम व कठिन रास्ते और कठिन आवागमन बच्चों के लिए खतरनाक है। किसान आंदोलन की मांगों सहित सभी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के वादे से सरकार मुकर रही है। देश का किसान बदहाल होता जा रहा है। इस अवसर पर इस अवसर पर एस.यू.सी.आई (सी) के रविशंकर मौर्य, अशोक कुमार खरवार, एआईकेकेएमएस से श्रीपति सिंह, एआईडीएसओ से दिलीप कुमार खरवार, एआईडीवाईओ से इन्दुकुमार शुक्ल, एआईयूटीयूसी से प्रवीण कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित किए। इस मौके पर दिनेशकांत मौर्य, प्रमोद कुमार शुक्ल, विजय प्रकाश गुप्त, राकेश निषाद, शिवप्रसाद, अलगूराम, विनोद मौर्य, संतोष प्रजापति, मनोज कनौजिया, लालताप्रसाद, राकेश मौर्य, रामदेव मौर्य, देवव्रत, राजबहादुर विश्वकर्मा, प्रदीप सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
5000सरकारी स्कूलों को बंद करने व जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

Previous article
Next article