Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजी500 रुपये से कम में Airtel और Jio दे रही 22 और...

500 रुपये से कम में Airtel और Jio दे रही 22 और 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन, देखें प्लान्स की डिटेल



<p style="text-align: justify;">टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में कॉलिंग और इंटरनेट डेटा के साथ-साथ कई अन्य बेनेफिट्स भी देती हैं. इनमें OTT प्लेटफॉर्म्स के फ्री सब्सक्रिप्शन और फ्री कॉलर ट्यून आदि शामिल होते हैं. जियो और एयरटेल भी ऐसे रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग, डेटा, SMS, कॉलरट्यून और फ्री OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिल रहा है. आइये दोनों कंपनियों के ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जियो का 448 रुपये का प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. इस तरह 28 दिनों में कुल 56GB डेटा मिल जाएगा. एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस भी मिलेगा. प्लान में रोजाना के 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग भी शामिल है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>12 OTT ऐप का एक्सेस भी शामिल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी इस प्लान के साथ जियो सिनेमा प्रीमियम, सोनी लिव, जी5, लायनगेट, डिस्कवरी प्लस, सन नेक्स्ट, Kanchha Lannka, प्लेनेट मराठी, चौपाल, फैनकोड और JioTV ऐप के जरिये Hoichoi आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. यूजर्स इस प्लान में जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी ले पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एयरटेल का 449 का प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो की टक्कर में एयरटेल भी 449 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश कर रही है. इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है. यानी 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिलेगा. जियो की तरह एयरटेल भी इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा दे रही है. प्लान के अन्य बेनेफिट में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मुफ्त है. देश में कहीं भी कॉल करने पर कोई पैसा नहीं लगेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एयरटेल दे रही 22 OTT का एक्सेस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी इस प्लान के साथ एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दे रही है, जिसमें सोनी लिव, चौपाल और सन नेक्स्ट समेत 22 OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेट देखा जा सकता है. यह सब्सक्रिप्शन 28 दिनों तक वैलिड होगा. इसके अलावा इस प्लान में एक महीने के लिए हैलोट्यून्स भी फ्री मिल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple का बड़ा फैसला! इन देशों में रोक दी iPhone 14 समेत 3 मॉडल्स की बिक्री, जानिए वजह" href="https://www.abplive.com/technology/mobile/apple-stopped-sale-of-iphone-14-14-plus-and-se-3rd-gen-in-eu-countries-2851516" target="_self">Apple का बड़ा फैसला! इन देशों में रोक दी iPhone 14 समेत 3 मॉडल्स की बिक्री, जानिए वजह</a></strong></p>

Share Now...