Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुर5 वर्ष के बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक

5 वर्ष के बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक

जौनपुर। रविवार की सुबह नौ बजे से कम्पोजिट विद्यालय उदरेजपुर में 0 से 5वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है।यह कार्य एएनएम, आशा कार्यकत्री और आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किया जा रहा है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 14 दिसंबर रविवार से 22 दिसंबर तक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पल्स पोलियो बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हैं। बच्चों को ‘दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरारÓ संदेश के साथ दवा दी जा रही है। उदरेजपुर विद्यालय स्थित पल्स पोलियो बूथ पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की एएनएम बबिता साहू ने बताया कि टीमें पूरी तरह तैयार हैं और बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शाम तक अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बबिता साहू ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार,15दिसंबर से हमारी टीम छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। इस अवसर पर पल्स पोलियो बूथ उदरेजपुर विद्यालय पर एएनएम बबिता साहू, आशा कार्यकत्री मैना देवी और ज्ञान्ती देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा देवी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मालती देवी तथा सहायिका आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता देवी उपस्थित रहीं।

Share Now...