Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeव्यापार5 बदलाव देंगे इंडिया की फेवरेट सेडान को नई उड़ान

5 बदलाव देंगे इंडिया की फेवरेट सेडान को नई उड़ान

हुंडई मोटर भारत में 21 मार्च को नई जनरेशन कॉम्पैक्ट सेडान वर्ना को लॉन्च करने जा रही है. कोरियाई कार निर्माता ने हाल ही में नई वर्ना का टीजर वीडियो भी शेयर किया है. नए वीडियो के सामने आते है नई कार के ज्यादातर विशेषताओं को भी खुलासा हो गया है. हुंडई ने पहली बार अलॉय व्हील्स का नया डिजाइन दिखाया है. टीजर वीडियो से नई वर्ना के ड्राइवर डिस्प्ले का भी पता चला है.हुंडई ने वर्ना को भारत में पहली बार साल 2006 में लॉन्च किया था. तब से यह कार होंडा सिटी को कड़ी टक्कर दे रही है. वर्तमान में भी यह इंडिया की मोस्ट पॉपुलर सेडान कार में से एक है. माना जा रहा है कि नई वर्ना में होने जा रहे 5 बदलाव कार को ज्यादा अट्रैक्टिव बना देंगे, जिससे इसकी डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. यह वर्ना में मिलने वाली जा रहे 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं.1. नई हुंडई वर्ना के फेस में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. यह अब एक नए सिरे से डिजाइन किए गए ग्रिल और शार्प और स्पोर्टियर फेस के साथ आ रही है. पैरामीट्रिक पैटर्न में लिपटे हुए ग्रिल को बोनट की चौड़ाई में फैले एक एलईडी लाइटबार द्वारा हाइलाइट किया जाएगा. इसमें एलईडी हेडलाइट यूनिट के अलावा नए डिजाइन का बंपर और नया फॉगलैंप केसिंग भी होगा.2. नई वर्ना अब नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स के साथ आएगी. ड्राइवर डिस्प्ले सभी नई पीढ़ी की हुंडई और किआ मॉडल के तरह दिख रही है.उम्मीद है कि हुंडई नई वर्ना में ADAS जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे. वर्ना में इस फीचर को जोड़ने से होंडा सिटी को कड़ी टक्कर मिलेगी. 3. हुंडई ने फोन होल्डर, मल्टीपल बॉटल होल्डर्स, मल्टी-पर्पज कंसोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और चौड़े ओपनिंग ट्रंक के साथ एक अपडेटेड केबिन देने का भी वादा किया है. इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर स्कीम होगी. कार के अंदर अब पहले से ज्यादा जगह मिलेगी, जिसमें क्लास में बेहतरीन बूट स्पेस के साथ लाउंज जैसा केबिन दिया गया है.4. नई वर्ना का व्हीलबेस 70mm बढ़कर 2,670mm हो गया है. यह अब 1,765 मिमी, 36 मिमी की बढ़ोतरी के साथ अपने सेगमेंट की सबसे चौड़ी कार है. Hyundai 528 लीटर की लगेज क्षमता के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट स्पेस भी देने जा रही है.5. हुंडई को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के अलावा एक टर्बोचार्ज्ड इंजन भी मिलेगा. इंजन या तो मैनुअल, सीवीटी या डीसीटी ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आएगा.

Share Now...