Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेल49वें शतक के बाद सचिन को लेकर क्या बोल गए विराट?

49वें शतक के बाद सचिन को लेकर क्या बोल गए विराट?

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli)  इस समय बेजोड़ फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां वनडे शतक जड़कर खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने अपने बचपन के हीरो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे में रिकॉर्ड शतकों की बराबरी कर ली. विराट की शतकीय पारी के बाद तेंदुलकर ने कोहली को बधाई दी. विराट हमेशा से कहते आ रहे हैं कि उन्होंने बचपन से टीवी पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को देखते आए हैं. और अब अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना उनके लिए खास लम्हा है. विराट को उनकी धमाकेदार शतकीय पारी के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद विराट ने अपने बचपन के हीरो के लिए जो कुछ भी कहा, फैंस उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

बेशक, विराट कोहली ने सचिन के 49 शतक के बराबर पहुंच गए हों बावजूद इसके उन्होंने कहा कि वह कभी भी अपने हीरो के बराबरी नहीं कर पाएंगे. मैन ऑफ द मैच कोहली ने अपने 35 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है. वह बल्लेबाजी के मामले में ‘परफेक्ट’ रहे हैं. यह एक खास पल है. मैं उन दिनों को जानता हूं जहां से मैं आया हूं, मैं उन दिनों को जानता हूं जब मैंने उन्हें टीवी पर देखा है. उनसे सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. भारत ने कोहली के 49वें शतक के बाद रवींद्र जडेजा के 5 विकेट हॉल की मदद से साउथ अफ्रीका को 243 रन से रौंदकर आईसीसी विश्व कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज की. कोहली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘तेंदुलकर का संदेश काफी खास है. अभी के लिए यह सब बहुत ज्यादा है. कोहली ने कहा कि प्रशंसकों ने इस मुकाबले को उनके लिए बेहद खास बना दिया. बकौल कोहली, ‘यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला था. संभवतः टूर्नामेंट में अब तक की सबसे कठिन टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली. लोगों ने मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया. मुझे इसके कुछ और होने का एहसास हुआ. जबब सलामी बल्लेबाज उस (तेज) अंदाज में शुरुआत करते हैं, तो आपको लगता है कि पिच काफी आसान है. गेंद पुरानी होने के बाद हालांकि परिस्थितियों में बदलाव आया. विराट कोहली रिकॉर्ड 12वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने इस दौरान क्रिस गेल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 11 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था. कोहली ने कहा, ‘मैं रिकॉर्ड नहीं बल्कि बस रन बनाना चाहता हूं. मैं क्रिकेट खेलने का आनंद लेता हूं जो अब अधिक महत्वपूर्ण है और मैं टीम के लिए फिर से योगदान देने में सक्षम हूं. मैं खुश हूं कि अब मैं दोबारा से वह कर पा रहा हूं जो मैं इतने सालों से करता आ रहा था.

Share Now...