- डीएम, एसपी परीक्षा केंद्रों का ले रहे थे जायज़ा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक)परीक्षा 2023 को नकलविहीन, पारदर्शी और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा टीडी पीजी कालेज, श्री नैपाल इंटर कॉलेज, सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल टीम की तैनाती, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बायोमैट्रिक मशीन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों, कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा रविवार सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में आयोजित की गई। जिले के 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा को पारदर्शी, नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिसकर्मी मौजूद रहे। कहीं से भी कोई गड़बड़ी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा था। परीक्षा शुरू होने के पहले और परीक्षा खत्म होने के बाद तक परीक्षा केंद्रों के आसपास वाले मार्गों पर जाम ना लगे इसके लिए यातायात पुलिस की भी व्यवस्था रही। यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकार नगर देवेश सिंह, उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
