Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुर444 विद्यार्थियों को पीएच.डी. और दो को मिलेगी डी.लिट. की उपाधि

444 विद्यार्थियों को पीएच.डी. और दो को मिलेगी डी.लिट. की उपाधि

  • पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 446शोधार्थियों को पीएच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें 291 पुरुष और 155 महिलाएँ शामिल हैं। शोध उपाधियों के संकायवार वितरण पर नजर डालें तो कला संकाय सबसे आगे है, जहाँ 328 शोधार्थियों को उपाधि दी जाएगी। इसके बाद शिक्षा संकाय के 46, विज्ञान संकाय के 27 और कृषि संकाय के 11शोधार्थियों को यह सम्मान प्राप्त होगा। इसी तरह वाणिज्य संकाय से 8, प्रबंध अध्ययन संकाय (पीएचडी एवं डी.लिट.) से 10, औषध संकाय से 4, विधि से पांच और इंजीनियरिंग संकाय से 6 तथा अनुप्रयुक्त समाज विज्ञान एवं मानविकी संकाय से 1 शोधार्थी उपाधि मिलेगी। गौरतलब है कि कुल 446 शोध उपाधियों में से पीएच.डी. डिग्री प्राप्त करने वाले पुरुषों की संख्या 290और महिलाओं की संख्या 154 है। वहीं डी.लिट. (व्यावसायिक अर्थशास्त्र) की उपाधि एक पुरुष और एक महिला शोधार्थी को दी जाएगी।

दीक्षांत समारोह में 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक

जौनपुर। विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 79 मेधावियों को 80स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें स्नातक और परास्नातक दोनों स्तरों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें स्नातक स्तर पर 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसमें 15 छात्राएं और 9 छात्र शामिल हैं। वहीं परास्नातक स्तर पर 55 विद्यार्थियों को 56 स्वर्ण पदक से नवाज़ा जाएगा,  जिनमें 32 छात्राएं और 23 छात्र हैं। दीक्षांत समारोह में एमए जनसंचार में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रक्षित प्रताप सिंह को दो मेडल दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की तरफ से एक स्वर्ण पदक एवं अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक कुलाधिपति के हाथों मिलेगा। कुल मिलाकर इस बार के दीक्षांत समारोह में 47 छात्राएं और 32  छात्र स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे।

Share Now...