जौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को 41 लाख रुपए की लागत खर्च कार्यदाई संस्था यूपी सिडको द्वारा कराये जाने वाले कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वाशियो को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में विकास कार्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है हमारे विधानसभा का कोई भी ऐसा गांव नहीं बचा है, जहां कोई न कोई विकास कार्य नहीं हुआ हो, हर तरफ अच्छी सड़कों निर्माण हुआ, कुछ सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण भी कराया गया हैं, जिससे आम जनमानस को आवा गमन में कोई असुविधा न हो। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकेसर पाल, धनई मौर्या प्रधान, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, प्रशांत सिंह दीपक, चमेला देवी प्रधान, अजय सिंह व मनीष श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
41लाख के परियोजना की राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Previous article
Next article