बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बी फार्मा कर रहे छात्र ने कॉलेज के चेयरमैन को गोलियों से भून डाला. घटना थाना फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के केसरपुर के निकट लोटस मैनेजमेंट कॉलेज की है. दरअसल कॉलेज में चार दिन पहले हुए झगड़े के बाद छात्र श्रेष्ठ सैनी को सस्पेंड किया था, जिसके बाद बुधवार को दबंग छात्र ने कॉलेज में घुसकर अपने ही कॉलेज चेयरमैन को गोलियों से भून दिया है. बी फार्मा थर्ड ईयर के छात्र श्रेष्ठ सैनी ने कॉलेज चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को गोली मारी है.
हालत गंभीर देख चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चेयरमैन को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि गोली मारने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. हालांकि घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और कॉलेज कैंपस के अंदर घुसकर स्कूल चेयरमैन को गोली मारकर आरोपी का फरार हो जाना. बरेली पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है क्योंकि बरेली पुलिस चाहे कितने भी बड़े दावे क्यों न करती हो लेकिन घटना को अंजाम देकर आरोपी छात्र फरार हो जाता है और लगातार बरेली पुलिस के इकबाल को अपराधी चुनौती देते नजर आ रहे हैं. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बरेली एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बी फार्मा कर रहे थर्ड ईयर छात्र ने कॉलेज चेयरमैन को गोली मारी है. कॉलेज से छात्र को सस्पेंड किया था फिलहाल आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है. जल्द ही छात्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छात्र के सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.