तेहरान की रहने वाली मंदाना करीमी को पहचान बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद मिली। वो जितनी सुंदर हैं, उतनी ही बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं, जो मनीजेह करीमी थीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मंदना कर लिया था। मंदाना का जन्म 19 मई 1988को ईरान के तेहरान में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता ईरानी हैं, और उनकी मां भारतीय मूल की हैं। वो पली-बढ़ी तेहरान में, लेकिन अकसर वो छुट्टियां मनाने भारत आती थीं, और उन्हें भारत इतना पसंद आया, कि उन्होंने यहां काम करने का मन बना लिया। दुनिया भर में मंदाना करीमी ने कई सक्सेसफुल मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स पर काम किया, इसके बाद उन्होंने ‘भाग जॉनी’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-9 में हिस्सा लेने के बाद मिली थी, और वो इस शो का सेकंड रनर अप रहीं थीं। बता दें कि ईरानी मॉडल मंदाना करीमी रियलिटी शो बिग बॉस के नौवें सीजन में दिखाई देने के बाद घर-घर में फेमस हो गईं थीं। भारत में लंबा वक्त गुजारने के बाद एक्ट्रेस ने भारत में ही घर बसाने का डिसीजन लिया, और 2017 उन्होंन में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से शादी कर ली, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल सका और वो अलग हो गए। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्ते के बीच दरारें आने लगीं और उसी साल मंदाना ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। मंदाना ने साल 2017 में मुंबई के एक बिजनेसमैन गौरव से शादी की, लेकिन कुछ समय बाद उनकी शादी में दिक्कतें आने लगीं, मंदाना ने आरोप लगाया था, कि उनके ससुरालवालों ने उन्हें घर से निकाल दिया। उन्होंने बताया था, ‘गौरव ने मुझसे रिश्ता तोड़ लिया है’ मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदाना ने अपनी याचिका में अपने करियर और बिजनेस को हुए नुकसान के लिए 2 करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ-साथ 10 लाख रुपये मासिक रखरखाव का दावा किया था। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्या कूल हैं हम-3’ और ‘मैं और चार्ल्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी मंदाना ने आरोप लगाया था, कि उनके पति और उनके परिवार ने शादी के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने से रोका था, क्योंकि उन्हें लगा कि यह पेशा ‘समाज में उनके परिवार की स्थिति के लिए सही नहीं है.’ एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया था, कि गौरव और उनके परिवार ने उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया था। इतना ही नहीं मंदाना करीमी ने मिड-डे को बताया था, कि मुझे ससुराल से निकाल दिया गया था। जबकि मैंने सुलह करने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन मेरे ससुराल वालों ने मुझे वापस घर में नहीं आने दिया। वहीं उन्होंने बताया कि पति गौरव ने भी मुझसे नाता तोड़ लिया है, साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनके ससुराल वाले उन्हें एब्यूज भी करते थे। बता दें कि मंदाना करीमी ने करीब दो साल तक डेट करने के बाद 2016 में जहां सगाई की थी, तो वहीं 2017 में 26 जनवरी को गौरव गुप्ता से शादी भी रचा ली थी। इस कपल ने पहले कोर्ट मैरिज और फिर 5 मार्च को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
36 साल मंदना करीमी को ससुराल में मिली खौफनाक सजा!
