दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र ने इन दिनों न सिर्फ फिल्मों बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इसी बीच एक्टर का एक और पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वह 31 साल की हसीना के मुरीद होते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र आजकल फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, और आए दिन अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक्टर 31 साल की एक हसीना का मुरीद हो गए हैं, जिसे उन्होंने प्यारी और सुंदर बताते हुए एक पोस्ट शेयर कर दिया है। बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र ने जिस एक्ट्रेस की तारीफ की की है वो कोई और नहीं बल्कि ब्यूटी क्वीन आलिया भट्ट हैं। वहीं अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशनल इवेंट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिसके कैप्शन में एक्टर आलिया भट्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्टर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें ब्लेजर और जींस पहने धर्मेंद्र गुलाबी रंग की साटड़ी पहने आलिया भट्ट के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ही मैन ने कैप्शन में लिखा, एक बेहतरीन कलाकार, प्यारी बहू, सुंदर बेटी। हमेशा आरके (रणबीर कपूर) के लिए प्रार्थना करता हूं। आपको बता दें कि 2023 में आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी, आमिर बशीर और धर्मेंद्र जैसे सितारे भी अहम किरदारों में थें। करीब 169 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 182.86 करोड़ रुपए को ग्रोस कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की टोटल कमाई 355.61 करोड़ रुपये हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी बड़ी हिट हुई थी। वहीं अगर बात करें धर्मेंद्र्र के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वह जल्द ही सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित एक युद्ध ड्रामा फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले हैं। वहीं ब्यूटी क्वीन आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह इन दिनों अल्फा की शूटिंग में बिजी हैं और जल्द ही इस फिल्म के साथ एक बार फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली हैं।