27 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में बिल्डर गिरफ्तार

0

मुंबई पुलिस ने एक बिल्डर को अपने निवेशकों से 27 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बिल्डर ने शहर में उसकी आवासीय परियोजना में निवेश करने की एवज में आकर्षक लाभ का वादा किया था. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आर्थिक अपराध इकाई ने आरोपी बिल्डर को पंजाब से गिरफ्तार किया है.

अधिकारी ने कहा, “वह झूठे वादे कर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के लिए ईओडब्ल्यू में दर्ज तीन मामलों में वांछित था. इन मामलों में उसका बेटा भी आरोपी है जो फिलहाल फरार है.” अधिकारी के मुताबिक, 57 वर्षीय एक निवेशक और अन्य ने आरोपी की परियोजना में कुल 19.30 करोड़ रुपये का निवेश किए थे. उन्होंने कहा, “शुरुआत में, शिकायतकर्ता को अपने निवेश किए गए पैसों पर रिटर्न मिला, लेकिन बाद में पिता-पुत्र ने उनसे कहा कि उन्हें नकद रिटर्न के बजाय आवासीय परियोजना में फ्लैट दिए जाएंगे. शहर के सायन चूनाभट्टी इलाके में आवासीय परियोजना का काम किया जा रहा है. कुछ महीने बाद जब बिल्डर ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो निवेशकों को शक हुआ कि उन्हें और अन्य को ठग लिया गया है. इसके बाद सांताक्रुझ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया और मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई. अधिकारी ने कहा, “जांच के दौरान यह पता चला कि आवास योजना के कुछ और निवेशकों ने पिता-पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें शामिल कुल राशि 27.57 करोड़ रुपये थी. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराए गए थे, जो मुंबई की अलग-अलग अदालतों में लंबित हैं. यह मामले चेक बाउंस से संबंधित हैं.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here