Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुर25 शीशी अवैध देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

25 शीशी अवैध देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर धारा, खुटहन। स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर शाम रामनगर से एक शराब तस्कर को 25 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आवश्यक पूछताछ व लिखापढ़ी के पश्चात पुलिस ने अभियुक्त का चालान न्यायालय में कर दिया। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व इससे होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु पूरे थाना क्षेत्र में मुखबिर का जाल फैलाया गया है। रविवार की देर शाम वह हे.का. चन्द्रशेखर सिंह व रामजनम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। उसी समय मुखविर खास से सटीक सूचना मिली कि रामनगर प्राथमिक पाठशाला के पास एक व्यक्ति झोले में अवैध शराब की शीशी रख बिक्री कर रहा है। सटीक सूचना पर प्राथमिक पाठशाला रामनगर के पास खड़े व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी रामनगर थाना खुटहन बताया। जमा तलाशी के दौरान उसके पास से एक प्लास्टिक के झोले में 25शीशी अवैध देशी शराब बरामद हुई। जिस पर किसी कम्पनी का टैग नही लगा है।

Share Now...