Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुर25 फ्री नीट कोचिंग में 250 बच्चो ने किया प्रतिभाग

25 फ्री नीट कोचिंग में 250 बच्चो ने किया प्रतिभाग

जौनपुर धारा, बरसठी। सहर्ष सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग में ऐसे बच्चों के सपने को पूरा करने का मौका दे रही संस्था जो बच्चे पैसे की वजह से निराश्रित है। जिनके अभिभावकों के पास बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिए उन्हें अच्छे विद्यालयों में पढ़ाया नही जा सकता है। तब यह संस्था जो सहर्ष चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सुपर 25 प्रâी नीट कोचिंग के नाम से चलाया जा रहा है। जो कि संस्था की ओर से विद्यालय में जाकर बच्चो को इस संस्था से अवगत कराया और बच्चो ने फॉर्म ऑफ लाइन और ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये भरा जिसमे कुल 250 बच्चो को आज यह परीक्षा दिलाई जा रही है। जिसमे 9th,10th,11th,12th नीट रैंक ये सभी पैड होंगे सुपर 25 नीट के माध्यम से 25 बच्चो को चयन किया जाएगा और उन्हें सम्पूर्ण सुविधा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा अब जो बच्चे डॉक्टर बनना चाहते है। उनके लिए अब यह संस्था निःशुल्क ग्रामीण इलाकों के बच्चो के लिए शुरू किया है जो बच्चे डॉक्टर बनने के सपने देखते है। मगर आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण बड़े शहरों में तैयारी करने के लिए नही आ पाते और अपने डॉ.बनने के सपने को साकार नही कर पाते है। ऐसे उन तमाम बच्चो के सपनो को साकार करने के लिए हमारी संख्या सुपर 25बच्चों को टेस्ट के माध्यम से चयन कर उनको फ्री नीट कोचिंग, हॉस्टल, लाइब्रेरी, किताबे, ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास के साथ साथ उन सभी जरूरतमंद सुविधाओ को मुहैय्या करा रही है। जो डॉक्टर बनने में मददगार साबित होगी। बच्चो को प्रश्न पत्र पूर्व जिलापंचयल सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी,व एसआई अजय कुमार चौबे के हाथों वितरण किया गया। वही संस्था के फाउंडर डॉ.मिथिलेश कुमार बिन्द, एमडी अनूप बिन्द और सरसरा ग्राम प्रधान पति संजय बिन्द, संतोष बिन्द, धर्मेंद्र बिन्द, विजय बिन्द, मनीष बिन्द, धीरज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Share Now...