जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें जूझ रही हैं। डूबने के बाद से दिनों रात लगातार मशक्कत के बावजूद २४ घण्टे बाद प्रशासन युवक-युवती की लाश खोज निकाला है, इस बीच लापता युवक-युवती के परिजन भी अस्त-पस्त होकर सब्र का बांध छोड़ते हुए २४घण्टे बाद दोनों को बरामद करने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अड़े रहें।

बताया जाता है कि नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले निवासी साक्षी मिश्रा ने बताया कि मेरी छोटी बहन प्राची मिश्रा घटना के समय ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही थी। तभी अचानक बारिश के पानी के तेज बहाव में वह नाले में गिर गई और देखते-ही-देखते लापता हो गई। दुर्भाग्य यह रहा कि प्राची को बचाने के प्रयास में एक अज्ञात युवक भी नाले में बह गया। तब से दोनों का कोई अता-पता नहीं है, वहीं दुख:द यह भी रहा कि दोनों को बचाने के चक्कर में एक ई-रिक्शा चालक भी काल के गाल में समा गया। दिनो-रात चल रही खोज अभियान के बाद भी जब कोई परिणाम नहीं निकला तो प्राची के माता-पिता और बहन सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे। वहाँ उन्होंने बचाव कार्य में लगी टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं युवक के परिजन भी मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों पर भड़के और नाराज़गी जाहिर की।

- लड़की को बचाने के चक्कर में एक युवक की करंट से मौत
लड़की को बचाने के चक्कर में दो लोग करंट की चपेट में से एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक व युवती नाले में बह गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गिरने से पहले युवती रिक्शेवाले को रोकने का इशारा करती है और उसके बाद जैसे ही वह नाले में गिरती है तो एक युवक उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ता है। घटना को लगभग 2४ घंटे बीत जाने के बाद भी खबर लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। शव बरामद न होने से नाराज परिजनों ने सड़क पर जोरदार हंगामा किया और जिला प्रशासन तथा बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए।

परिजनों का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह फेल है, हमारी बच्ची को 23 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उसे ढूंढा नहीं जा सका। वहीं मौके पर पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। लड़की की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस बार-बार केवल आश्वासन दे रही है कि बच्चों को जल्द बरामद कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। परिजनों का कहना है कि पुलिस से बार-बार पूछने पर यही जवाब मिलता है कि खुदाई का काम चल रहा है और जल्द बरामदगी होगी।