लखनऊ: 22 जनवरी 2024 का दिन भारतीय इतिहास में एक अविस्मरणीय और ऐतिहासिक दिन होगा. इस दिन अयोध्या में रामलला अपने भव्य महल में विराजमान हो जाएंगे. इस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना है. लगातार भक्तों में मंदिर के उद्घाटन की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. साथ ही अयोध्या के अलावा भी देश के कोने-कोने में हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है. इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में है. इसी बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मांस बिक्री पर बड़ा फैसला आया है.
लखनऊ में 22 जनवरी को मांस की दुकानें बंद रहेंगी. अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मीट विक्रेता संघ ने यह फैसला लिया है. लखनऊ के ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के संगठन ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिख कर इस बात की सूचना दी है.
सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
संगठन के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने कहा है कि हम लोग अवधवासी है. अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाए रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी, 2024 को दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने बताया कि बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे.
पीएम मोदी की लोगों से अपील
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारियां अंतिम दौर में है. अयोध्या में व्यापक तैयारी की जा रही है और सुरक्षा की दृष्टि से भी कई व्यवस्थाएं की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में लोगों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इस खास दिन को दिवाली की तरह मनाएं.